मेरी मां आने वाली है शहर में मच गया हल्ला
पंडाल सजा, दरबार सजा,
मेरी मैया का श्रृंगार सजा
पंडाल सजा, दरबार सजा,
मेरी मैया का श्रृंगार सजा,
पंडाल सजा, दरबार सजा,
मेरी मैया का श्रृंगार सजा.....
अपने भक्तों के कष्टों को,
भगाने वाली है,
शहर में जय हो,
शहर में जय मां,
शहर में मच गया हल्ला,
मेरी मां आने वाली है,
शहर में मच गया हल्ला,
देवी मां आने वाली है......
फूलों के सिंहासन पर,
आसन लगा है मैया का,
सिंह के साथ में सुना है आना,
होगा भैरव भैया का,
फूलों के सिंहासन पर,
आसन लगा है मैया का,
सिंह के साथ में सुना है आना,
होगा भैरव भैया का,
सोई हुई किस्मत को,
फिर से जगाने वाली है,
शहर में जय हो,
शहर में जय मां,
शहर में मच गया हल्ला,
मेरी मां आने वाली है,
शहर में मच गया हल्ला,
देवी मां आने वाली है......
जगराते में मां के दर पर,
झूमने की तैयारी है,
सुना है मूर्ति मां की भक्तों,
सारे जग से प्यारी है,
जगराते में मां के दर पर,
झूमने की तैयारी है,
सुना है मूर्ति मां की भक्तों,
सारे जग से प्यारी है,
अपने दर पर सब भक्तों को,
बुलाने वाली हैं,
शहर में जय हो,
शहर में जय मां,
शहर में मच गया हल्ला,
मेरी मां आने वाली है,
शहर में मच गया हल्ला,
देवी मां आने वाली है........
अपने भक्तों के कष्टों को,
भगाने वाली है,
शहर में जय हो,
शहर में जय मां,
शहर में मच गया हल्ला,
मेरी मां आने वाली है,
शहर में मच गया हल्ला,
देवी मां आने वाली है.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
आंख बंद कर के इस भजन को सुन लेना माता की कृपा बनी रहेगी ~ माँ आने वाली है ~ With Lyrics
मेरी मां आने वाली है शहर में मच गया हल्ला लिरिक्स Meri Maa Aane Wali Hai Shahar Mein Mach Gaya Halla Lyrics, Durga Bhajan, by Ytkrishnabhakti
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।