मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े.......
कजरारे री नैना, मतवारे री नैना,
नैनों से एक पल नैना हठें ना,
कजरारे री नैना, मतवारे री नैना,
नैनों से एक पल नैना हठें ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े.......
नैनों को भाये नैना, दिल में समाये नैना,
ललचाये री नैना, शरमाये री नैना,
नैनों से एक पल नैना हठें ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े........
नैनों ने नैनों को देखा, बेचैन हुए नैना,
नैनों ने नैनों से पूछा, बेचैन हुए नैना,
बिन देखे चैन परे ना परे ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े......
नैनों के सामने आ, तरस रहे री नैना,
तरसे हैं तेरी याद में, बरस रहे री नैना,
बादल के नैनों से नैना लगे ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े......
श्रेणी : कृष्ण भजन
ये सुनकर बांके बिहारी जी के नैनो में डूब जाओगे - मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े | दिल्ली | @VrajBhav
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े लिरिक्स Mere Baanke Bihari Se Naina Lade Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: बाबा श्री चित्र विचित्र Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।