मेरा काम कर दीजिये श्याम बाबा
मेरी झोली भर दीजिये, श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।।
मैं आया हूँ शरण तुम्हारी, मुझको गले लगाना,
सारी दुनिया ने ठुकराया, तुम तो अपना बनाना,
सिर हाथ रख दीजिये, श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।।
मैं हूँ तेरे दर का भिखारी, छोड़ तुझे कहाँ जाऊं,
तू ही मेरा इष्ट देव है, तेरी महिमा गाऊं,
अपनी शरण में लीजिये, श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।।
सारी दुनिया छोड़ के बाबा, आया तुझे मनाने,
तू जाने या मैं जानू, इसे और कोई ना जाने,
मेरी अर्जी सुन लीजिये, श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।।
जबसे तेरा साथ मिला, खुशियां ही खुशियां छायी,
“बनवारी' सूने जीवन में, बजने लगी शहनाई,
मेरा दुःख हर लीजिये, श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।।
मेरी झोली भर दीजिये, श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Meri Jholi Bhar Dijiye Shyam Baba | Kanhiya Mittal Bhajan | Khatu Shyam Ji Latest Bhajan 2023
मेरा काम कर दीजिये श्याम बाबा लिरिक्स Mera Kaam Kar Dijiye Shyam Baba Hindi Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Kanhiya Mittal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।