कोई हो अपना जिससे दिल की बात कहूंगा
कोसो दूर से में आया हूँ
अरज मेरी तू सुन लेना
जख्म मेरे क्यों भरते नही है
थोड़ी दया तू कर देना......
तुम्हारे बिन मेरा कोई नही यहाँ
किसके सहारे अब मैं जिऊगा
कोई हो अपना जिससे दिल की बात कहूंगा
ओ मेरे राम प्रभु......
झूठ कहाँ था तूने मुझे
लेकिन ना था ये मुझको पता
अम्बर से बरसा जो पानी
वो धरती तक न पहुंचा
ये शीश तेरे सामने अब कैसे
मैं झुकाऊ तू ही बता
ओ मेरे राम प्रभु.......
पंछी होता तो किसी भी
डाल पे जा बैठ जाता
अपने दुखों के कारण मैं ना
बोझ किसी का बन पाता
लेकिन बनाया इंसा तूने
कर्म की भट्टी में जलना था
ओ मेरे राम प्रभु........
सूरज की किरणों को पूछ के आया तेर द्वार मैं
सुखी रोटी जो बाँधी वो अंत के है कतार में
जीवन के ये माया मैं फूंक चूका है अंगार में
तुम्हारे बिन मेरा कोई नही है यहाँ
किसके सहारे अब मैं जिऊगा
कोई हो अपना जिससे दिल की बात कहूंगा
ओ मेरे राम प्रभु......
श्रेणी : राम भजन
तुम्हारे बिन राम प्रभु भजन | Tumhare Bin Ram Prabhu - Lyrical | Sukhjeet Singh Toni | Lovely Sharma
कोई हो अपना जिससे दिल की बात कहूंगा लिरिक्स Koi Ho Apna Jisase Dil Ki Baat Kahunga Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Sukhjeet Singh Toni Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।