कान्हा बिन चैन पड़े कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
द्रौपदी ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन लाज बचे कैसे तेरे बिन चीर बढ़े कैसे
दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
मीरा ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन जहर पचे कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
नरसी ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन भात भरे कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
प्रहलाद ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन प्राण बचे कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
हरिश्चंद्र ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन घड़ा उचे कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
श्रेणी : कृष्ण भजन
प्रीती शर्मा का मनमोहक कृष्ण भजन | कान्हा बिन चैन पड़े कैसे | Preeti Sharma | Latest Krishan Bhajan
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे लिरिक्स Kanha Bin Chain Pade Kaise Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Preeti Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।