कब आओगे बालाजी महाराज
कब आओगे बालाजी महाराज
लगन लगी दर्शन की
कब आओगे बालाजी महाराज
लगन लगी दर्शन की
सुबह शाम ले नाम ठुमरा
आठो यम पुकार
याद सतवे निंद ना आवे
कैसे धीरज धारू
आओ देवो को रे सरदार
लगन लगी दर्शन की
कब आओगे बालाजी महाराज
लगन लगी दर्शन की
जिन भक्तो के तुम हो रक्षक
दूषण मार सके ना
जिस पर बालाजी हो राजी
बाजी हार सके ना
महारे सिद्ध करियो सब काज
लगन लगी दर्शन की
कब आओगे बालाजी महाराज
लगन लगी दर्शन की
24 घंटे पावन तेरी ज्योति
लखो भक्त जगत में तेरे
जय जय हनुमान होती
हो थारे शीश मुकुट रहो साज
लगन लगी दर्शन की
कब आओगे बालाजी महाराज
लगन लगी दर्शन की
द्वारे आके शीश झुकते
सब संकट कट जाते
कह कर सत्संग तेरे द्वार पर
हर इच्छा फल पाते
राखे भक्तो की बाबा तुम लाज
लगन लगी दर्शन की
कब आओगे बालाजी महाराज
लगन लगी दर्शन की
कब आओगे बालाजी महाराज
लगन लगी दर्शन की
कब आओगे बालाजी महाराज
लगन लगी दर्शन की
श्रेणी : हनुमान भजन

Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।