जब से देखा बांके बिहारी तुम्हें
जब से देखा बांके बिहारी तुम्हें,
लुट गया लुट गया,
लुट गया लुट गया,
लुट गया लुट गया,
जब से देखा बांके बिहारी तुम्हें,
लुट गया लुट गया,
लुट गया लुट गया,
लुट गया लुट गया......
तेरी बांकी नजर का दीवाना हूं मैं,
तेरी मस्ती का ऐसा मस्ताना हूं मैं,
तेरी बांकी नजर का दीवाना हूं मैं,
तेरी मस्ती का ऐसा मस्ताना हूं मैं,
सार दुनिया की खातिर,
मैं तो रुक गया,
लुट गया लुट गया,
लुट गया लुट गया,
जब से देखा बांके बिहारी तुम्हें,
लुट गया लुट गया,
लुट गया लुट गया.......
अब तो तेरा हूं,
तेरा बन के रहूं,
सुख दुःख भी सहूँ,
दर्दे गम भी सहूं,
मुझ से सब छुट गये,
सब से मैं छूट गया,
लुट गया लुट गया,
लुट गया लुट गया,
जब से देखा बांके बिहारी तुम्हें,
लुट गया लुट गया,
लुट गया लुट गया.......
मैं तो आशिक हूं तेरा,
दीवाना तेरा,
मैं तो पागल तेरा,
हूं मस्ताना तेरा,
सारी दुनिया से मेरा,
दाना उठ गया,
लुट गया लुट गया,
लुट गया लुट गया,
जब से देखा बांके बिहारी तुम्हें,
लुट गया लुट गया,
लुट गया लुट गया.......
जब से देखा बांके बिहारी तुम्हें,
लुट गया लुट गया,
लुट गया लुट गया,
लुट गया लुट गया,
जब से देखा बांके बिहारी तुम्हें,
लुट गया लुट गया,
लुट गया लुट गया,
लुट गया लुट गया......
श्रेणी : कृष्ण भजन
कौन कौन लूट गया बिहारी जी के प्यार में - जब से देखा हे बांके बिहारी तुम्हे लुट गया लुट गया | बृज भाव
जब से देखा बांके बिहारी तुम्हें लिरिक्स Jab Se Dekha Baanke Bihari Tumhe Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: श्री चित्र विचित्र Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।