हम कामयाब हैं
जो सोचे थे अपनों ने
जो देखें थे सपनों में
आज हुए इंडिया के पूरे वो ख़्वाब है
आज हुए इंडिया के पूरे वो ख़्वाब है....
हम कामयाब है
हम कामयाब है
इंडिया कामयाब है
इंडिया कामयाब है
इंडिया कामयाब है
इंडिया कामयाब है....
अब मिलाना चाहता है हाथ
हम से यह जहाँ
अब हमारी यह जमिन है
अब हमारा आसमान
अब हमारी यह जमिन है
अब हमारा आसमान
अब मिलाना चाहता है हाथ
हम से यह जहाँ
अब हमारी यह जमिन है
अब हमारा आसमान.....
अब हमारी मुट्ठियों में हैं हमारी क़िस्मतें
हम से ताकत माँगती हैं अब विदेशी ताक़तें
हम से ताकत माँगती हैं अब विदेशी ताक़तें
मदद औरों की करना किसिसे भी न डरना
आज सभी के हाथों में डिजिटल इंकिलाब है...
हम कामयाब है
हम कामयाब है
इंडिया कामयाब है
इंडिया कामयाब है
इंडिया कामयाब है
इंडिया कामयाब है....
डॉक्टर इंजीनियर और फ़ौजी खडे है साथ में
टीचर और फारमर के हाथ भी है हमारे हाथ में
टीचर और फारमर के हाथ भी है हमारे हाथ में
डॉक्टर इंजीनियर और फ़ौजी खडे है साथ में
टीचर और फारमर के हाथ भी है हमारे हाथ में...
यह नया इंडिया है इसकी नयी पहचान है
बाकी बातें बाद में पहले हम इनसान है
बाकी बातें बाद में पहले हम इनसान है
हैं कलाकारों में दम नहीं खेल में किसिसे कम
यंग इंडिया के यंग हमेशा लाजवाब है....
हम कामयाब है
हम कामयाब है
इंडिया कामयाब है
इंडिया कामयाब है
इंडिया कामयाब है
इंडिया कामयाब है....
श्रेणी : देश भक्ति भजन
हम कामयाब हैं Hum Kamyaab Hai | देश को समर्पित देशभक्ति गीत | Patriotic Songs | Desh Bhakti Song
हम कामयाब हैं लिरिक्स Hum Kamyaab Hai Hindi Lyrics देश को समर्पित देशभक्ति गीत, Desh Bhakti Bhajan, by Singer: Manoj Mishra Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।