हम हैं दादी के दीवाने शेरोवाली के दीवाने
हम मैया के लाडले रहते दुनिया से अनजाने
हम हैं दादी के दीवाने, हम हैं दादी के दीवाने
हम मैया के लाडले रहते दुनिया से अनजाने
हम हैं दादी के दीवाने शेरोवाली के दीवाने
इस दुनिया में झुंझुनू सा दूजा कोई दरबार नहीं
जो दादी से मिला है वैसा मिलता कहीं भी प्यार नहीं
बार बार हम झुंझुनू आते किसी ना किसी बहाने
हम हैं दादी के दीवाने, शेरोवाली के दीवाने
हम हैं दादी के दीवाने, झुँझन वाली के दीवाने
ये उसकी हो जाती पल में जो बस माँ का ध्यान धरे
वो कष्टों से दूर रहे जो मैया का गुणगान करे
पंकज को क्या मिला है माँ से दुनिया ये क्या जाने
हम हैं दादी के दीवाने, शेरोवाली के दीवाने
हम हैं दादी के दीवाने, झुँझन वाली के दीवाने
हम मैया के लाडले रहते दुनिया से अनजाने
हम हैं दादी के दीवाने, हम हैं दादी के दीवाने
हम हैं दादी के दीवाने शेरोवाली के दीवाने
श्रेणी : रानी सती दादी भजन
Dadi Ke Deewane | दादी के दीवाने | Jhunjhunu Rani Cadi Ji Bhajan 2023 | Pankaj Sanwariya | Full HD
हम हैं दादी के दीवाने शेरोवाली के दीवाने लिरिक्स Hum Hai Deewane Sherawali Ke Deewane Lyrics, Rani Sati Dadi Bhajan, by Singer: Pankaj Sanwariya Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।