हम भोलेनाथ शिव शंकर का गुणगान करते
हम भोलेनाथ शिव शंकर का गुणगान करते हैं,
हम भोलेनाथ शिव शंकर का गुणगान करते हैं,
सुबह-सुबह शंभू का हम ध्यान करते हैं,
सुबह शाम शंभू का हम ध्यान करते हैं,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय....
उनके ही चरणों की पूजा करने लगे हैं,
उनके ही नाम की माला जपने लगे हैं....
उनके ही चरणों की पूजा करने लगे हैं,
उनके ही नाम का माला जपने लगे हैं,
रोज-रोज सबसे पहले यह काम करते हैं,
रोज-रोज सबसे पहले यह काम करते हैं,
सुबह शाम शंभू का हम ध्यान करते हैं,
सुबह शाम शंभू का हम ध्यान करते हैं,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय.....
जीवन का हर क्षण, रहे भगवन में मगन,
बस विनती है प्रभु लगा रहे भक्ति में मेरा मन,
कांवरिया बन हर साल प्रभु तेरा धाम करते हैं,
कांवरिया बन हर साल प्रभु तेरा धाम करते हैं,
सुबह शाम शंभू का हम ध्यान करते हैं,
सुबह शाम शंभू का हम ध्यान करते हैं,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय.....
श्रेणी : शिव भजन
Monday Special बहुत ही प्यारा Shiv Bhajan ~ भोलेनाथ शिव शंकर का गुणगान with Lyrics
हम भोलेनाथ शिव शंकर का गुणगान करते हैं लिरिक्स Hum Bholenath Shiv Shankar Ka Gaungaan Karte Hai Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Pragya Thakur Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।