गोविन्द सहारा दो गोपाल सहारा दो
जय जय जय बजरंगबली, जय जय जय बजरंगबली,
महावीर हनुमान गोसाई, महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली, जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली, जय जय जय बजरंगबली।।
गोविन्द सहारा दो, गोपाल सहारा दो,
जग भवर में मन भटके, इस मन को किनारा दो,
गोविंद सहारा दो, गोपाल सहारा दो.......
तूफान में माया के, कहीं हम ना बह जाएं,
कहीं दाग गुनाहों के, इस मन पे ना रह जाए,
हर पाप जो धो दे, वो अमृत धारा दो,
गोविंद सहारा दो, गोपाल सहारा दो.......
अर्जुन को दिया था जो, वो ज्ञान हमें दे दो,
तुम भक्त सुदामा सी, पहचान हमें दे दो,
मीरा को मिला था जो, हमें वो एकतारा दो,
गोविंद सहारा दो, गोपाल सहारा दो.......
करुणा रस बरसाओ, प्रभु प्रेम के झरनो से,
मन जुड़ा रहे माधव, इन पारस चरणों से,
जन्मो के लिए ऐसा, लिख भाग्य हमारा दो,
गोविंद सहारा दो, गोपाल सहारा दो.......
गोविन्द सहारा दो, गोपाल सहारा दो,
जग भवर में मन भटके, इस मन को किनारा दो,
गोविंद सहारा दो, गोपाल सहारा दो.......
श्रेणी : कृष्ण भजन
Govind Sahara Do | New Bhajan Krishna 2023 | Sandeep Bansal
गोविन्द सहारा दो गोपाल सहारा दो लिरिक्स Govind Sahara Do Gopal Sahara Do Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sandeep Bansal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।