घाटे वाले मने बुलाले मेहंदीपुर तेरो धाम
तर्ज - गाड़ी वाले मने बिठाले ले चल परली पार
घाटे वाले मने बुलाले,
मेहंदीपुर तेरो धाम,
भरोसो तेरो है,
एक भरोसो तेरो है ,
मने भरोसो तेरो है
भक्त शिरोमणि राम दुलारे -2
मां अंजनी के लाल,
भरोसो तेरो है, -1
घाटे वाले मने बुला ले......
बालापन बड़ों काज कियो
जग मैं ऊंचो नाम कियो
गगन उड़ारी भर कर के
सूरज मुख में राख लियो
देवन आनि करी बिनती जब-2
छोड़ी दियो सुखधाम भरोसो तेरो है-2
घाटे वाले मने बुला ले.....
लंकापति यो करम कियो,
मां सीता को हरण कियो
रीछपति ने तब हनुमत भूले बल को ज्ञान दियो
लंका जाय सिया सुधि लाए-2
राखे कपिन्ह के प्राण,
भरोसो तेरो है।-3
घाटे वाले मने बुला ले.....
रामा दल विपदा भारी,
इंद्रजीत शक्ति मारी,
बान लग्यो उर लक्ष्मण के,
छाया संकट अति भारी
लाय सजीवन लखन जिआए-2
दियो राम आराम,
भरोसो तेरो है।-4
घाटे वाले मने बुला ले.....
दुख दरिद्र सब काटो है,
संकट के बादल छांटो है,
राम रसायन प्रभु तुमने
सब भक्तों में बांटो है
चंटी कहे प्रभु आप हमारे,
कांटो कष्ट तमाम, भरोसो तेरो है।-5
घाटे वाले मने बुला ले,
मेहंदीपुर तेरो धाम,
भरोसो तेरो है.. भरोसो तेरो है...
श्रेणी : हनुमान भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।