दिया जो भी मालिक ने वही कम नहीं है
मिला जो नहीं उसका मुझे ग़म नहीं है
दिया जो भी मालिक ने वही कम नहीं है....
प्रभु ने बड़ा ही रहम है दिखाया
शरण में बिठाया चरण से लगाया
हालाँकि मुझसा कोई बेधरम नहीं है
दिया जो भी मालिक ने वही कम नहीं है...
टूटा है दिल मेरा टूटे हैं सपने
साज़िश में शामिल थे मेरे ही अपने
प्रभु के सिवा अब कोई हमदम नहीं है
दिया जो भी मालिक ने वही कम नहीं है...
मुश्किल पड़ी तो रोने लगा था
हैराँ परेशाँ मैं होने लगा था
उन्हीं की कृपा से आँखें अब नम नहीं हैं
दिया जो भी मालिक ने वही कम नहीं है...
पापी हूँ नालायक हूँ मैं मानता हूँ
फिर भी सुनोगे मेरी मैं जानता हूँ
ज़माने में मुझसा कोई बेशरम नहीं है
दिया जो भी मालिक ने वही कम नहीं है...
विश्वास मेरा थोड़ा डगमगा गया था
“मोहित” नहीं हो मुझपे मन में आ गया था
मन में मेरे कोई अब वहम नहीं है...
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
दिया जो भी मालिक ने । Diya Jo Bhi Malik Ne । Very Motivational Bhajan । Mohit Sai Ji । Khatu Music
दिया जो भी मालिक ने वही कम नहीं है लिरिक्स Diya Jo Bhi Maalik Ne Wahi Kan Nahi Hai Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Mohit Sai Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।