चाँद से प्यारे बाबा श्याम हमारी आँखों के तारे
तर्ज - तारे है बाराती..
खाट जाने से बदले, मेरे बिगड़े हुए हालात,
बाबा ने हमको दे दी, खुशियों की हर सौगात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम, हमारी आँखों के तारे श्याम......
शीश के दानी बाबा मेरे, सूरत इन्नकी भोली,
जो भी आए अर्जी लगाए, भरते खाली झोली,
तू है मेरा मैं हूं तेरा, और नहीं कौई बात,
खाट जाने से बदले मेरे, बिगड़े हुए हालात,
चांद से प्यारे बाबा श्याम, हमारी आँखों के तारे श्याम......
मीरा को विश्वास था प्यारे, पी गई विष का प्याला,
नरसी और नानी के प्यार में, दौडा दौडा आया,
बहन की लाज बचायी, सुदामा को दिया अखंड था राज,
खाट जाने से बदले मेरे, बिगड़े हुए हालात,
चांद से प्यारे बाबा श्याम, हमारी आँखों के तारे श्याम......
भाव भरे भजनों को गाकर, आंसू भेंट चढांऊ,
लाज मेरी तुम रख लेना जब, द्वार तुम्हारे आंऊ,
हाथ जोडकर तुम्हें मनांऊ, मेरे लखदातार,
खाट जाने से बदले मेरे, बिगड़े हुए हालात,
चांद से प्यारे बाबा श्याम, हमारी आँखों के तारे श्याम......
खाट जाने से बदले, मेरे बिगड़े हुए हालात,
बाबा ने हमको दे दी, खुशियों की हर सौगात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम, हमारी आँखों के तारे श्याम......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
चाँद से प्यारे बाबा श्याम ~ Vivek Singhal ~ Chand Se Pyare Baba Shyam ~ Khatu Shyam Bhajan
चाँद से प्यारे बाबा श्याम हमारी आँखों के तारे लिरिक्स Chand Se Pyare Laage Baba Shyam Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Vivek Singhal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।
which template is this
ReplyDelete