चलो सभी दरबार मदारी बंदर आया है
श्री राम ने शिव को देखा,
शिव शंकर ने राम को देखा,
इंद्रदेव पहचान दोनों को शीश झुकाया हैं,
अनोखा खेल रचाया है मदारी बंदर आया है.....
शिव शंकर ने रस्सी बांधी,
कूद कूद नाचे बजरंगी,
नाच नाच बजरंगी ने दरबार रिझाया है ,
अनोखा खेल रचाया है मदारी बंदर आया है.....
मैया री मोहे बंदर ले दे,
तू ना ले बाबा से कह दे,
कैसा सुंदर नाच यह बंदर मन को भाया है,
अनोखा खेल रचाया है मदारी बंदर आया है.....
बेटा रे यह काट खाएगा,
मौका पाकर भाग जाएगा,
कभी किसी राजा ने ना कोई बंदर पाला है,
अनोखा खेल रचाया है मदारी बंदर आया है.....
हाथी पालो राजधर्म है,
घोड़े पालो रथ में चले हैं,
धनुष बाण लो हाथ गुरु ने यही सिखाया है,
अनोखा खेल रचाया है मदारी बंदर आया है.....
मैया री मैं बंदर पालू,
मैं खेलूं चारों भाइयों को खिलाऊ,
बंदर की क्या बात मैंने तो ब्रह्मांड रचाया है,
अनोखा खेल रचाया है मदारी बंदर आया है.....
श्रेणी : राम भजन
CHALO RAM DARBAR MADARI BANDAR AAYA HAI
चलो सभी दरबार मदारी बंदर आया है लिरिक्स Chalo Ram Darbar Mandri Bandar Aaya Hai Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Suman Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।