बांग्ला ना रूपिया ना कार चाहिए
बांग्ला ना रूपिया ना कार चाहिए
मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए।।
बांग्ला ना रूपिया ना कार चाहिए
मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए।।
मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए
बांग्ला रूपिया
बांग्ला रूपिया ना कार चाहिए
मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए।।
जिसके भी मन में ही भाव भरा
उसको ही बाबा तूने पार करा।।
बाला जैसा बाबा जैसा
बाबा जैसा नैय्या खेवन हार चाहिए
मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए।।
बांग्ला ना रूपिया ना कार चाहिए
मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए।।
जोभी तेरे नाम का दीवाना है
उसके पास जाग का खजाना है।।
राम नाम राम नाम
राम नाम रस की फुहार चाहिए
मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए।।
बांग्ला ना रूपिया ना कार चाहिए
मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए।।
तोड़ के माया के फंडो को
छोड़ को गोरख धंधे को।।
हनुमत बजरंग नाम का आधार चाहिए
मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए।।
बांग्ला ना रूपिया ना कार चाहिए
मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए।।
चरनो का चाकर चोखनी
करता मेहर सदा वरदानी।।
सारे जन्मो में
सारे जन्मो में सेवा हर बार चाहिए
मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए।।
बांग्ला ना रूपिया ना कार चाहिए
मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए।।
श्रेणी : हनुमान भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।