आंगने पधारो महारा बाला जी चूरमो जिमाओ
आंगने पधारो महारा बाला जी चूरमो जिमाओ थाने बाला जी,
महावीर जी अंजनी सूत जी,
बजरंग जी मेरे बाला जी,
आंगने पधारो महारा बाला जी चूरमो जिमाओ थाने बाला जी
जो मन सुमरे राम राम जी करदे पुरे काम जी,
सांचे मन से जो भी ध्यावे बाला जी को नाम जी,
महावीर जी अंजनी सूत जी बजरग जी मेरे बाला जी,
आंगने पधारो महारा बाला जी चूरमो जिमाओ थाने बाला जी
पहन पैजनिया झूम झूम कर बाबाओ माहरो नाचे जी,
जिस घर कीर्तन सिया राम को बाबाओ आप विराजे जी,
महावीर जी अंजनी सूत जी बजरग जी मेरे बाला जी,
आंगने पधारो महारा बाला जी चूरमो जिमाओ थाने बाला जी
नाव भवर में अटकी माहरी बाबा पार लगाओ जी,
अमित कंधारी करे है अर्जी सगळा दुखड़ा मिटाओ जी,
महावीर जी अंजनी सूत जी बजरग जी मेरे बाला जी,
आंगने पधारो महारा बाला जी चूरमो जिमाओ थाने बाला जी
आंगने पधारो महारा बाला जी चूरमो जिमाओ थाने बाला जी,
महावीर जी अंजनी सूत जी,
बजरंग जी मेरे बाला जी,
आंगने पधारो महारा बाला जी चूरमो जिमाओ थाने बाला जी
श्रेणी : हनुमान भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।