आओ आओ हनुमत प्यारे अंजनी माँ के लाल
दीनों के नाथ दुखियो का सहारा,
सब की बिगड़ी बनाना काम तुम्हारा,
दीनो के नाथ दुखियो का सहारा,
हे हनुमान बल के धाम,
तुझको भक्तों ने पुकारा,
आओ आओ हनुमत प्यारे,
अंजनी माँ के लाल दुलारे......
संकट घेर लिया है,
सब ने मुँह फेर लिया है,
संकट मोचन है नाम तुम्हरा,
भक्तो के सदा सहाई,
पल में है पीड़ा मिटाई
दुखो से तूने ही उभारा,
लाल लंगोटे वाले
आजा लाल लंगोटे वाले,
जग में इक तू है हमारा,
आओ आओ हनुमत प्यारे,
अंजनी माँ के लाल दुलारे....
राम के मन भाये
सिया की सुध लाये,
काल भी बैठाये ध्याए
जो फल पाये,
मंगल शनिवार को
जो तेरा गुण गान है करते,
बात बिगड़ी बन जाती
उनके भण्डार है भरते,
अजर अमर बजरंगी बल के दाता,
पूजे जो मन चाहा फल पाता,
लाल लंगोटे वाले
आजा लाल लंगोटे वाले,
तू ही एक हमारा जग में
तू ही एक हमारा,
आओ आओ हनुमत प्यारे,
अंजनी माँ के लाल दुलारे....
दीनों के नाथ दुखियो का सहारा,
सब की बिगड़ी बनाना काम तुम्हारा,
दीनो के नाथ दुखियो का सहारा,
हे हनुमान बल के धाम
तुझको भगतो ने पुकारा,
आओ आओ हनुमत प्यारे,
अंजनी माँ के लाल दुलारे.....
श्रेणी : हनुमान भजन
आओ आओ हनुमत प्यारे Aao Aao Hanumat Pyare I MADHUSMITA I New Hanuman Bhajan I Hanuman Janmotsav 2019
आओ आओ हनुमत प्यारे अंजनी माँ के लाल लिरिक्स Aao Aao Hanumat Pyare Anjani Ke Laal Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Madhusmita Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।