जिंदड़ी मेरी बना दे लिरिक्स Zindadi Meri Bana De Bhajan Lyrics Durga Bhajan
हार गया हूँ खुद से बाबा अब तो राह दिखा दे,
जिंदड़ी मेरी बना बाबा जिंदड़ी मेरी बना दे,
जिंदड़ी मेरी बना दे बाबा श्याम बाबा श्याम,
जिन्दड़ी मेरी बना दे ओ खाटू वाले बाबा,
जिन्दड़ी मेरी बना दे ओ खाटू वाले बाबा,
रस्ता मुझे दिखा दे ओ खाटू वाले बाबा,
जिन्दड़ी मेरी बना दे ओ खाटू वाले बाबा....
दुनिया नहीं मेरी मै हूँ नहीं किसी का,
फिरता हूँ मारा मारा कोई कारण नहीं ख़ुशी का,
अपना मुझे बना ले ओ खाटू वाले बाबा,
जिन्दड़ी मेरी बना दे ओ खाटू वाले बाबा.....
हारा हुआ हूँ जग से अब दामन यही पसारा...||2||
भक्तो ने कहा मुझको हारे का तू ही सहारा,
अब तो मुझे जीता दे ओ खाटू वाले बाबा,
जिन्दड़ी मेरी बना दे ओ खाटू वाले बाबा....
अन्धो को तूने दिखाया बहरो को तूने सुनाया...||2||
भटका हुआ था जो भी चलना उसे सिखाया,
जीना मुझे सीखा दे ओ खाटू वाले बाबा,
जिन्दड़ी मेरी बना दे ओ खाटू वाले बाबा,
रस्ता मुझे दिखा दे ओ खाटू वाले बाबा,
जिन्दड़ी मेरी बना दे ओ खाटू वाले बाबा....
श्रेणी : दुर्गा भजन
.webp)
जिंदड़ी मेरी बना दे लिरिक्स Zindadi Meri Bana De Bhajan Lyrics, Durga Mata Bhajan, by Singer: Harish Rathod Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।