वृंदावन में मिल गयो री श्याम मेरा सांवरिया
वृंदावन में मिल गयो रे श्याम मेरा सांवरिया,
सांवरिया सांवरिया मेरो सांवरिया.....
बागो बागो मैं फिरी मेरे आगे आगे सांवरिया,
आगे आगे सांवरिया मेरे पीछे पीछे सांवरिया,
डाली में छुप गयो री श्याम मेरो सांवरिया....
तालों तालों मैं फिरी मेरे आगे आगे सांवरिया,
आगे आगे सांवरिया मेरे पीछे पीछे सांवरिया,
साड़ी में छुप गयो री श्याम मेरे सांवरिया.....
कुआं कुआं मैं फिरी मेरे आगे आगे सांवरिया,
आगे आगे सांवरिया मेरे पीछे पीछे सांवरिया,
गगरी में छुप गयो री श्याम मेरे सांवरिया.....
महलों महलों मैं फिरी मेरे आगे आगे सांवरिया,
आगे आगे सांवरिया मेरे पीछे पीछे सांवरिया,
छिके पे बैठो री श्याम मेरे सांवरिया.....
मंदिर मंदिर मैं फिरी मेरे आगे आगे सांवरिया,
आगे आगे सांवरिया मेरे पीछे पीछे सांवरिया,
मूरत में छुप गयो री श्याम मेरे सांवरिया.....
सत्संग सत्संग मैं फिरी मेरे आगे आगे सांवरिया,
आगे आगे सांवरिया मेरे पीछे पीछे सांवरिया,
ढोलक पें बैठो री श्याम मेरे सांवरिया.....
श्रेणी : कृष्ण भजन

वृंदावन में मिल गयो री श्याम मेरा सांवरिया लिरिक्स Vrindavan Me Mil Gayo Ri Shyam Mera Sanwariya Lyrics, Krishna Bhajan, Radha Rani Bhajan, Latest Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।