व्रत करो हे बीबी सोमवार का
व्रत करो हे बीबी सोमवार का,
आए सोमवार ने शिव जी सींचू के,
भोले घर आवेंगे...........
व्रत करो हे बीबी मंगलवार का,
आए मंगलवार ने चुरमा बाटु,
बालाजी घर आवेंगे..........
व्रत करो हे बीबी बुधवार का,
आए बुधवार ने बेटी मत घालो,
बुद्ध देव घर आवेंगे..........
व्रत करो हे बीबी वीरवर का,
आए वीरवर ने केला सींजो,
आए वीरवर ने केला बातो,
नारायण घर आवेंगे.........
व्रत करो हे बीबी शूकरवार का,
आए शूकरवार ने लड़के जीमाओ,
संतोषी मा घर आवेंगे........
व्रत करो हे बीबी शनिवार का,
आए शनिवार ने पीपल सींचो के,
संकट काट जावेंगे..........
व्रत करो हे बीबी ऐतवार का,
आए ऐतवार ने नमक मत खाओ,
सूर्या देव घर आवेंगे...........
व्रत करो हे बीबी बड़ी आतम का,
बड़ी आतम ने कन्या जीमाओ ने,
देवी घर आवेंगे.........
व्रत करो हे बीबी बड़ी ग्यारस,
आए ग्यारस ने अन्ना मत खाओ,
विष्णु जी घर आवेंगे.......
व्रत करो हे बीबी बड़ी अमावस का,
आए आमावाश ने पंडित जीमाओ के,
पितर घर आवेंगे........
श्रेणी : हरियाणवी भजन
व्रत करो हे बेबे बड़ी आठम का - हरियाणवी सारे व्रतो का भजन (गायिका मीनाक्षी मुकेश)
व्रत करो हे बीबी सोमवार का लिरिक्स Vrat Karo Hey Bibi Somvar Ka Hindi Bhajan Lyrics, Gurudev Bhajan, ytkrishnabhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।