तुम कहाँ हों कन्हैया
सुख में सभी थे संग मेरे,
दुख में दिखा नहीं कोई अपना,
तेरे हवाले दीनानाथ मेरी नैया,
कहाँ हो कन्हैया,
हारे के सहारे थाम लो बईयाँ,
तुम कहाँ हों कन्हैया,
कहाँ हों कन्हैया........
खुद को मैं कैसे आज बचाऊँ,
डर लगता है कहीं डूब ना जाऊँ,
टूटी है नैया न पतवार,
ना खिवैया, कहाँ हों कन्हैया,
हारे के सहारे थाम लो बईयाँ,
तुम कहाँ हों कन्हैया,
कहाँ हों कन्हैया........
संकट में मैं किसको पुकारँ,
तेरी कन्हैया बस डगर निहारँड,
'लाज बचालो मेरी आज,
डोले नैया, कहाँ हों कन्हैया,
हारे के सहारे थाम लो बईयाँ,
तुम कहाँ हों कन्हैया,
कहाँ हों कन्हैया........
मैं जानता हूँ तेरे सहारे,
लग जायेगी नाव किनारे,
देर ना लगाओ आओ श्याम,
पड़ूँ पइया, कहाँ हों कन्हैया,
हारे के सहारे थाम लो बईयाँ,
तुम कहाँ हों कन्हैया,
कहाँ हों कन्हैया........
तेरे हवाले दीनानाथ मेरी नैया,
कहाँ हो कन्हैया,
हारे के सहारे थाम लो बईयाँ,
तुम कहाँ हों कन्हैया,
कहाँ हों कन्हैया......
श्रेणी : कृष्ण भजन
Kaha Ho Kanhaiya || Sohini Mishra || कहाँ हो कन्हैया || Latest Shyam Baba Bhajan
तुम कहाँ हों कन्हैया लिरिक्स Tum Kaha Ho Kanhaiya Hindi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sohini Mishra Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।