तुम हो औघड़दानी
ए मेरे भोले बाबा तुम हो औघड़दानी
तीनो लोक में तुम से बड़ा ना कोई अंतर्यामी
हे नीलकंठ हे बाघअंबर तुमको है नमन मेरा
रक्षा करना बाबा तू मेरा मैं तेरा
हे मेरे भोले बाबा तुमसे ना बड़ा कोई औघड़ दानी
अंतरा -1
करुणा के सागर भोले सबके स्वामी हो तुम
नंदी की सवारी करते सबसे न्यारे हो तुम
दुख पल में मिट जाता जो नाम जाप करे तेरा
भवसागर पार कराने वाले सब के प्यारे हो तुम
कृपा बरसाने वाले तुम हो योगी ज्ञानी
हे मेरे भोले बाबा तुम हो औघड़दानी
अंतरा -2
जन जन के प्यारे हो बाबा तुम भोले भाले हो
दुखियों के दुख को मिटाते तुम सबसे न्यारे हो
बस विनती है भोले तुम कृपा बनाए रखना
हे औघड़दानी बाबा बस चरणों से लगाए रखना।
हे नीलकंठ करुणाकर तुम सा ना कोई ध्यानी।
हे मेरे भोले बाबा तुम हो औघड़दानी
अंतरा - 3
तेरे सिवा ना इस जग में कोई स्वामी नहीं मेरा
तुमसे ही मेरी रात है शाम तुझसे ही होता सवेरा
अति सुंदर छवि तेरी तुम प्राणों से प्यारे हो
दिल रन ही गया तुम पर बाबा तुम आज हमारे हो
तेरे आशीष से जीते हैं सब लोकों के प्राणी
ऐ मेरे भोले बाबा तुम हो औघड़दानी
श्रेणी : शिव भजन
सोमवार Special ~ भजन Of Lord Shiva ~ तुम हो औघड़दानी With Lyrics
तुम हो औघड़दानी लिरिक्स Tum Ho Aghoddaani Hindi Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: रितेश मिश्रा
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।