तू आखिरी उम्मीद है तू आखिरी सहारा
तू आखिरी उम्मीद है, तू आखिरी सहारा,
तू आखिरी उम्मीद है, तू आखिरी सहारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा,
तुझ बिन मेरी नैया को, ना देगा कोई किनारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा...........
जय जय श्री श्याम बाबा, जय जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम बाबा, जय जय श्री श्याम........
ओ तीन बाण धारी, तू जो हाथ बढ़ा देगा,
मेरी हार को पल भर में, तू जीत बना देगा,
मेरे आंसुओं ने दी है, अर्जी दुबारा,
तू आखिरी उम्मीद है, तू आखिरी सहारा,
तू आखिरी उम्मीद है, तू आखिरी सहारा.......
श्री श्याम बाबा श्याम,
श्री श्याम बाबा श्याम,
तेरा नाम जप रही है, हर एक सांस मेरी,
तुझपे टिकी है अब तो, हर एक आस मेरी,
मेरी बिगड़ी बना देगा, तेरा बस एक इशारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा..........
तेरा द्वार श्याम बाबा, छोड़ूं तो किधर जाऊं,
हर और अंधेरा है, दुनिया में जिधर जाऊं,
मझधार में ही मुझको, जगधार में ही मुझको,
जग छोड़ गया सारा,
तू आखिरी उम्मीद है, तू आखिरी सहारा,
तुझ बिन मेरी नैया को, ना देगा कोई किनारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा..........
तू आखिरी उम्मीद है, तू आखिरी सहारा,
तू आखिरी उम्मीद है, तू आखिरी सहारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा,
तुझ बिन मेरी नैया को, ना देगा कोई किनारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा..........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
आखरी उम्मीद || Aakhri Ummeed || Anuradha Paudwal || Shyam Bhajan || Khatu Shyam Bhajan 2022
तू आखिरी उम्मीद है तू आखिरी सहारा लिरिक्स Tu Aakhiri Ummid Hai Tu Aakhiri Sahara Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Anuradha Paudwal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।