तेरी रहमतों में अपनी औकात
तेरी रहमतों में अपनी,
औकात को ना भूले,
दिन के उजाले पाकर,
हम रात ना भूले,
तेरी रहमतों में अपनी,
औकात को ना भूले,
दिन के उजाले पाकर,
हम रात ना भूले............
अच्छे बुरे कर्म तो,
हर कोई कर रहा है,
कोई करके डर रहा है,
कोई डर से कर रहा है,
बदले हैं आजकल जो
हालात को ना भूले,
दिन के उजाले पाकर,
हम रात ना भूले,
तेरी रहमतों में अपनी,
औकात को ना भूले,
दिन के उजाले पाकर,
हम रात ना भूले............
आपस में हम लड़े ना,
किसी बात पर अड़े ना,
कोई वास्ता दुखों से,
अपना कभी पड़े ना,
है ये जिंदगी खुदा की,
सौगात को ना भूले,
दिन के उजाले पाकर,
हम रात ना भूले,
तेरी रहमतों में अपनी,
औकात को ना भूले,
दिन के उजाले पाकर,
हम रात ना भूले............
स्वार्थ की है ये दुनिया,
हर कोई स्वार्थी है,
बस वो बचे हैं जिनका,
दाता तू सारथी है,
हम शौक भूल कर भी,
इस बात को ना भूले,
दिन के उजाले पाकर,
हम रात ना भूले,
तेरी रहमतों में अपनी,
औकात को ना भूले,
दिन के उजाले पाकर,
हम रात ना भूले............
तेरी रहमतों में अपनी,
औकात को ना भूले,
दिन के उजाले पाकर,
हम रात ना भूले,
तेरी रहमतों में अपनी,
औकात को ना भूले,
दिन के उजाले पाकर,
हम रात ना भूले.......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
तेरी रहमतो में अपनी औकात को ना भूले || Vandna Vajpai || Shyam Bhajan || Khatu Shyam Bhajan 2022
तेरी रहमतों में अपनी औकात को ना भूले लिरिक्स Teri Rahmaton Mein Apni Aukat Ko Naa Bhule Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Vandna Vajpai Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।