तेरी मर्ज़ी का मैं हूँ गुलाम
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ,
मेरे अलबेले राम,
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ,
मेरे अलबेले राम,
तन मन धन प्रभु तुम पर न्योछावर,
तन मन धन प्रभु तुम पर न्योछावर,
ठुकरा दो या प्रभु रखो अपना बना कर,
ठुकरा दो या प्रभु रखो अपना बना कर,
प्रभु दे दो सजा या इनाम,
ओ मेरे अलबेले राम
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ,
मेरे अलबेले राम,
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ,
मेरे अलबेले राम,
हार चूका हूँ अपनी अकल लड़ा कर,
हार चूका हूँ अपनी अकल लड़ा कर,
थक भी चूका हूँ अपनी शक्ति लगा कर,
अपना, प्रभु सम्भालो अपना इंतजाम,
ओ मेरे अलबेले राम,
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ,
मेरे अलबेले राम,
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ,
मेरे अलबेले राम,
मुझको बना लो प्रभु अपना पुजारी,
निस दिन सेवा करूँ मैं तुम्हारी,
करूँ दर्शन तेरा सुबहो शाम,
ओ मेरे अलबेले राम,
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ,
मेरे अलबेले राम,
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ,
मेरे अलबेले राम,
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ,
मेरे अलबेले राम,
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ,
मेरे अलबेले राम
श्रेणी : कृष्ण भजन

तेरी मर्ज़ी का मैं हूँ गुलाम लिरिक्स Teri Marzi Ka Main Hoon Gulam Lyrics, Krishna Bhajan, Radha Rani Bhajan, Latest Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।