तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे हमें तेरा दीवाना लिरिक्स Teri Banki Ada Ne O Sanvare Hame Tera Diwana Lyrics
तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे,
सांवरे ओ सांवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तेरी टेढ़ी अदा ने ओ सांवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,,,,,,,,
तेरा टेड़ा मुकुट तेरी टेढ़ी छटा,
तेरा बाका मुकुट तेरी बाँकी छटा,
हमे तेरा दीवाना बना दिया,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया,,,,,,,
तेरा प्यार है मेरी जिंदगी,
मेरा काम है तेरी बन्दगी,
जो तेरी ख़ुशी वो मेरी ख़ुशी,
तेरी इक नज़र का सवाल है,
हमें होश है न ख़याल है,
तूने हमें दीवाना बना दिया,
तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,,,,,,,,
मेरे दिल में तू ही तू बसा,
मुझे छाया तेरा ही नशा,
मैं जिस्म हुन मेरी जान तू,
तेरा जादू जब से सवार है,
मुझे चैन है ना करार है,
तूने हमे भी कायल बना दिया,
तेरी बाँकी अदा ने,
मेरी जिंदगी का नाज़ तू ,
मेरी हर ख़ुशी का राज तू ,
तेरी हर अदा सबसे जुदा,
ये जो हल्का हल्का सुरूर है,
ये तेरी नज़र का कसूर है,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया,
तेरी बाँकी अदा ने,,,,,,,,,,,
श्रेणी : कृष्ण भजन

तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे हमें तेरा दीवाना लिरिक्स Teri Banki Ada Ne O Sanvare Hame Tera Diwana Lyrics, Krishna Bhajan, Radha Rani Bhajan, Latest Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।