तेरे दरबार में बालाजी दवा मिलती है
ना बे सवाल से ना अस्पताल से पाए
आराम रोगी बाला के कमाल से
तेरे दरबार में बालाजी दवा मिलती है
प्रेत जिंदो को सजा मिलती है
बाला के दरसन को हर साल आती हु
और सास ससुर अपने पति को साथ लाती
बाला के दरसन को हर साल आती हु
और सास ससुर अपने पति को साथलाती
बचो को लाती हु सर को लड्डू का भोग
बाला जी को लगाती हु मैं रब जी
प्रीत नाथ जी को भी भोग लगती हु
पूजा की थाली से ज्योति विशाल से टलती
मुसीबत सारी बाला की काल से
तेरे दरबार में बालाजी दवा मिलती है
प्रेत जिंदो को सजा मिलती है
तेरे दरबार में बालाजी दवा मिलती है
प्रेत जिंदो को सजा मिलती है
कहते महेंदी पुर जाओगी
आके मैं बाला जी को अपनी विथ सुनाओगी
कहते महेंदी पुर जाओगी
आके मैं बाला जी को अपनी विथा सुनाओगी
दरसन मैं पाओगी ढुकदे मिटाऊँगी
चरणों मैं बाला जी के सिष मैं झुकाओगी
बन जाएगी बिगड़ी बात तो मैं झोला चढाओगी
मिट जाये सकंट सरे बाला के क़माल से
तेरे दरबार में बालाजी दवा मिलती है
प्रेत जिंदो को सजा मिलती है
घर द्वार मयेखा बाला के नाम से पाया है
शुक सारा बल जी के नाम से
घर द्वार मयेखा बाला के नाम से पाया है
शुक सारा बल के जी नाम से
जो झुंबा खुली भर जाती हे झुलि रे
बोल जय जय करे यह भक्तो की टोली है
महिमा मेरी बाला की सबने सच्ची
हे बोली ह ना तेरे चाल से
ना तेज है ढाल से काट जाये
बंद सरे तेरे सरे बाला कमाल से
तेरे दरबार में बालाजी दवा मिलती है
प्रेत जिंदो को भूतो सजा मिलती है
ना बे सवाल से ना अस्पताल से पाए
आराम रोगी बाला के कमाल से
तेरे दरबार में बालाजी दवा मिलती है
प्रेत जिंदो को भूतो सजा मिलती है
तेरे दरबार में बालाजी दवा मिलती है
प्रेत जिंदो को भूतो सजा मिलती है
श्रेणी : हनुमान भजन
New Balaji Bhajan || Tere Darbar Main Balaji Dava Milti Hai || Shri Hanuman Bhajan # Ambey Bhakti
तेरे दरबार में बालाजी दवा मिलती है Tere Darbar Main Balaji Dava Milti Hai Hindi Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Nidhi Kohli Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।