तेरे आंचल की ठंडी छाव मैया जी
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव मैया जी मेरे सर पे रहे......
उंगली पकड़ के माँ मेरी रखना,
उंगली पकड़ के माँ मेरी रखना,
दूर भी जाओ तो माँ बस इतना,
दूर भी जाओ तो माँ बस इतना,
मुझे दिखते रहे माँ तेरे पांव मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव मैया जी मेरे सर पे रहे......
दुनिया छूटे शरण ना छूटे,
दुनिया छूटे शरण ना छूटे,
माँ मुझसे तेरी नजर न रूठे,
माँ मुझसे तेरी नजर न रूठे,
रहे मुख पे हमेसा तेरा नाम मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव मैया जी मेरे सर पे रहे......
दुनिया की परवाह नहीं है,
दुनिया की परवाह नहीं है,
जग से कोई चाह नहीं है,
जग से कोई चाह नहीं है,
तेरे दर पे रहूं मै सुबह शाम मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव मैया जी मेरे सर पे रहे......
श्रेणी : दुर्गा भजन
Navratri Special l Tere Aanchal Ki Thandi Chhav Maiya Ji l तेरे आंचल की ठंडी छाव मैया जी
तेरे आंचल की ठंडी छाव मैया जी लिरिक्स Tere Aanchal Ki Thandi Chaav Mayia Ji Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Prem Prakash Dubey
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।