तेरा साथ है तो मुझे क्या फ़िकर है लिरिक्स Tera Sath Hai To Mujhe Kya Fikar Hai Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
तेरा साथ है तो मुझे क्या फ़िकर है,
ये बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो,
नहीं कोई चिंता ना अंधेरों का डर है,
ये बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो...............
नज़र लगाए लाख जमाना,
नजर लगाए लाख जमाना,
मेरी मुस्कुराहट मेरी हर खुशी को,
नजर क्या लगे मुझपे तेरी नजर है,
ये बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो...............
बने चाहे दुश्मन जमाना ये सारा,
बने चाहे दुश्मन जमाना ये सारा,
तू साथी है तो सब मुझे है गवारा,
'सोनू' वो मिटे जो बना खुद के दम से,
वो कैसे मिटे जिसको तूने सवारा,
ये बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो...............
तन्हा समझ के मुझको सफर में,
तन्हा समझ के मुझको सफर में,
राहों में मुश्किल हजारों बिछाई,
वो थे बेखबर तू मेरा हमसफ़र है,
ये बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो...............
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है,
ये बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो,
नहीं कोई चिंता ना अंधेरों का डर है,
ये बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो...............
श्रेणी : कृष्ण भजन
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है | Tera Saath Hai To | Shyam Bhajan | Sheetal Pandey
तेरा साथ है तो मुझे क्या फ़िकर है लिरिक्स Tera Sath Hai To Mujhe Kya Fikar Hai Hindi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sheetal Pandey Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।