सुन मेरे बाबा
सुन मेरे बाबा तेरे सिवा श्याम कोई नहीं है हमारा
गम ने घेरा सबने सताया द्वार तेरे में आया श्याम
सुन मेरे बाबा तेरे सिवा श्याम कोई नहीं है हमारा
रींगस से निशान उठाकर आगे बढ़ते जाना है
दर्शन की प्यासे अखियों को अमृतपान करना है
रींगस से निशान उठाकर आगे बढ़ते जाना है
दर्शन की प्यासे अखियों को अमृतपान करना है
पागल नैना नीर बहाये पागल नैना नीर बहाये
शरण तेरी हम आये श्याम
सुन मेरे बाबा तेरे सिवा श्याम कोई नहीं है हमारा
झूठी दुनिया झूठे रिश्ते झूठा सकल पसारा है
मन के भीतर आसन तेरा सच्चा यही सहारा है
झूठी दुनिया झूठे रिश्ते झूठा सकल पसारा है
मन के भीतर आसन तेरा सच्चा यही सहारा है
हम सब प्रेमी आस लगाए हम सब प्रेमी आस लगाए
तेरी कृपा हो जाए श्याम
सुन मेरे बाबा तेरे सिवा श्याम कोई नहीं है हमारा
चाहे विपदा बहुत कठिन हो या फिर तूफ़ान आ जाए
बाबा की किरपा से लेकिन वो रस्ते से हट जाये
चाहे विपदा बहुत कठिन हो या फिर तूफ़ान आ जाए
बाबा की किरपा से लेकिन वो रस्ते से हट जाये
डगमग नैया डोल रही है डगमग नैया डोल रही है
भव से पार लगा दे श्याम
सुन मेरे बाबा तेरे सिवा श्याम कोई नहीं है हमारा
कलयुग का दातार है तू ही खाटू सत्ताधारी है
तेरी एक झलक पर बाबा ये पायल बलिहारी है
कलयुग का दातार है तू ही खाटू सत्ताधारी है
तेरी एक झलक पर बाबा ये पायल बलिहारी है
शानू आगे लिख ना पाए शानू आगे लिख ना पाए
कलम ये रुक रुक जाए श्याम
सुन मेरे बाबा तेरे सिवा श्याम कोई नहीं है हमारा
कोई नहीं है हमारा श्याम ..............
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
सुन मेरे बाबा { HD Video Song } Sun Mere Baba - Payal Bhardwaj @khatushyambhajansaawariya
सुन मेरे बाबा लिरिक्स Sun Mere Baba Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Payal Bharadwaj Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।