सूना है मेरा घर द्वार लिरिक्स Soona Mera Ghar Dwar Hindi Lyrics Shiv Bhajan
सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा,
एक बार तू सुना है मेरा घर द्वार,
तुझको सुनानी तुझको बतानी मैंनेदिल की कहानी,
रोते रोते सुख गया है बाबा आँखों से पानी,
भर दे मेरे भी भंडार,
भोले घर मेरे आजा एक बार तू,
सुना है मेरा घर द्वार......
तुझको भजु मैं शाम सवेरे बनके तेरा दीवाना,
मुझको भी दे दे भोले बाबा खुशियों का खजाना,
मिल जाए मुझको भी करार,
भोले घर मेरे आजाएक बार तू,
सुना है मेरा घर द्वार......
राह में पलके मैंने बिछाई भोले बाबा तेरी,
आ भी जा तू दूर ये कर दे रात अँधेरी,
किस्मत को मेरी दे सवार,
भोले घर मेरे आजा एक बार तू,
सुना है मेरा घर द्वार......
तू जो ना आया हे शिव शंकर मैं ना जिन्दा रहूँगा,
मर भी गया तो हे शिव शम्भु तुझसे मैं ये कहूँगा,
माटी को ही ले तू निहार,
मुझको मुक्ति का दे दे संसार तू,
सुना है मेरा घर द्वार.......
श्रेणी : शिव भजन
Soona Mera Ghar Dwar| सूना है मेरा घर द्वार भोले आजा एक बार | Lord Shiva Bhajan | Ram Kumar Lakkha
सूना है मेरा घर द्वार लिरिक्स Soona Mera Ghar Dwar Hindi Lyrics, Shiv Bhajan, Mahakaal Bhajan, by Ram Kumar Lakkha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।