सिंदूरी बदन जिनका जो जपते है
सिंदूरी बदन जिनका जो जपते है राम नाम,
ऐसे महाबली बली बली बजरंग को प्रणाम॥
बल बुद्धि के हैं दाता जो भक्तों में है महान
ऐसे महाबली...
बली बजरंग को प्रणाम बली बजरंग को प्रणाम
बली बजरंग बली बजरंग बली बजरंग को प्रणाम॥
ऐसे महाबली...
पूछ लम्बी इनकी, अंग बलकारी है
लाल माँ अंजनी के, बाल ब्रम्हचारी है ॥
श्री राम के चरणों में जिनका मन है सुबह शाम
ऐसे महाबली...
संकट मोचन जो, संकट हरते हैं
महाबल के बल से, भूत प्रेत डरते हैं ॥
वो कर दिखाया कोई भी जो कर सका न काम
ऐसे महाबली...
मित्र जो अर्जुन के, और रघुनंदन के
लाये जब संजीवन, प्राण बचे लछमण के ॥
'लक्खा' जमाना ले रहा श्रद्धा से जिनका नाम
ऐसे महाबली...
सिंदूरी बदन जिनका जो जपते है राम नाम,
ऐसे महाबली बली बली बजरंग को प्रणाम॥
बल बुद्धि के हैं दाता जो भक्तों में है महान
ऐसे महाबली...
श्रेणी : हनुमान भजन
Bali Bajarang Ko Pranam [Full Song] Bali Bajrang Ko Pranam
बली बजरंग को प्रणाम लिरिक्स Bali Bajrang Ko Pranaam Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Lakhbir Singh Lakkha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।