श्री कृष्ण की नगरी जाऊंगी
श्री कृष्ण की नगरी जाऊंगी,
पौधा तुलसी का लाऊंगी,
लाके अंगना में अपने लगाऊंगी,
पौधा तुलसी का लाऊंगी,
श्री कृष्ण की नगरी जाऊंगी,
पौधा तुलसी का लाऊंगी......
गंगा यमुना से जल भर लाई,
गंगा यमुना से जल भर लाई,
लाके तुलसी पे रोज चढ़ाऊंगी,
पौधा तुलसी का लाऊँगी,
श्री कृष्ण की नगरी जाऊंगी,
पौधा तुलसी का लाऊंगी......
केसर चंदन की भरी रे कटोरी,
केसर चंदन की भरी रे कटोरी,
मैं तो तुलसी को तिलक लगाऊंगी,
पौधा तुलसी का लाऊंगी,
श्री कृष्ण की नगरी जाऊंगी,
पौधा तुलसी का लाऊंगी......
छप्पन भोग छतीसो व्यंजन,
छप्पन भोग छतीसो व्यंजन,
मैं तो तुलसी को भोग लगाऊंगी,
पौधा तुलसी का लाऊंगी,
श्री कृष्ण की नगरी जाऊंगी,
पौधा तुलसी का लाऊंगी......
लाल लाल चुनरी में गोटा लगाके,
लाल लाल चुनरी में गोटा लगाके,
मैं तो तुलसी को उडाऊंगी,
पौधा तुलसी का लाऊंगी,
श्री कृष्ण की नगरी जाऊंगी,
पौधा तुलसी का लाऊंगी......
श्रेणी : दुर्गा भजन
श्री कृष्ण की नगरी जाऊंगी, पौधा तुलसी का लाऊंगी - तुलसी भजन | Shri Krishan Ki Nagri Jaungi
श्री कृष्ण की नगरी जाऊंगी लिरिक्स Shri Krishan Ki Nagari Jaungi Hindi Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Pratiksha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।