श्री राम की गली में तुम जाना
तर्ज – मनिहारी का भेष बनाया
श्री राम की गली में तुम जाना
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना
उनके तन में है राम
उनके मन में है राम
अपनी आँखों से देखे वो कण कण में राम
श्री राम का वो हो गया दीवाना
श्री राम का वो हो गया दीवाना
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली में तुम जाना
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
ऐसा राम जी से जोड़ लिया नाता
जब भी देखो उन्ही के गुण गाता
श्री राम के चरण में ठिकाना
श्री राम के चरण में ठिकाना
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली में तुम जाना
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
उनसे कहना राम राम वो कहेंगे राम राम
कुछ भी सुनते नहीं बस सुनेंगे राम राम
महामंत्र हे ये भूल नहीं जाना
महामंत्र हे ये भूल नहीं जाना
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली में तुम जाना
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
इतनी भक्ति वो बनवारी करने लगे
उनके सीने में राम सिया रहने लगे
इस कहानी को जानता जमाना
इस कहानी को जानता जमाना
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली में तुम जाना
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्रेणी : राम भजन
श्री राम की गली में तुम जाना वहाँ नाचते मिलेंगे हनुमाना - राम भजन || SHRI RAM KI GALI MEIN
श्री राम की गली में तुम जाना लिरिक्स Shree Ram Ki Gali Mein Tum Jaana Waha Naachte Milenge Hanumana Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Rekha Garg Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।