श्री बालाजी के चरणो में
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में............
पिता पवन अंजनी महतारी,
शिव शंकर के हो अवतारी,
सारा झुकता जमाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में............
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,
दीनों के अटके काम बनाता,
सारा रहता खजाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में............
निर्धन को धनवान बनाते,
निर्बल को बलवान बनाते,
कभी मन को लगाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में............
के सारे रग मिटाते,
भंवर से नैया पार लगाते,
अपनी विनती सुनाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में............
तुलसीदास आस रघुवर की,
विमल यश गाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में............
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में.............
श्रेणी : हनुमान भजन
#hanumanbhajan हनुमान जी का यह भजन आपके मन को भगवान के चरणों में लगा देना
श्री बालाजी के चरणो में लिरिक्स Shree Balaji Ke Charano Mein Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, YTkrishnabhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।