श्री बाबोसा का जयकारा बोल रहा
तर्ज - ये देश है वीर जवानों का
हो.... हो....
श्री बाबोसा का जयकारा,
ये बोल रहा है जग सारा,
जरा प्रेम से बोलो.... होय...
तुम प्रेम से बोलो जयकारा,
जरा जोर से बोलो जयकारा......
हो.... हो....
हनुमत के आज्ञाकारी है,
जिन्हें ध्यावे नर ओर नारी है,
माता छगनी के.. होय...
माता छगनी के दुलारे है,
बाबोसा पालनहारे है.....
हो.... हो....
ये वीर बड़े है बलशाली,
ये देव महा शक्तिशाली,
इनकी शक्ति का....होय...
इनकी शक्ति का क्या कहना,
भक्ति इनकी करते रहना......
हो.... हो....
मंजू बाईसा के उपकारी,
दी शक्ति इनको है सारी,
ये संकट सबके.... होय...
ये संकट सबके हरते है,
पूरी ये मुरादे करते है......
हो.... हो....
दिलबर बड़े दिलदार है ये,
भक्तो की नैया पार करे,
आओ मिलकर हम... होय...
आओ मिलकर गुणगान करे,
श्री बाबोसा का ध्यान धरे......
श्रेणी : विविध भजन
श्री बाबोसा का जयकारा , बोल रहा जग सारा # लेटेस्ट बाबोसा भजन 2022
श्री बाबोसा का जयकारा बोल रहा जग सारा लिरिक्स Shree Babosa Ka Jaikara Bol Raha Jag Sara Lyrics, Vividh Bhajan, by Singer: देव बाम्बीवाल
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।