शिव शंकर को जो भी ध्यावें
शिव शंकर को जो भी ध्यावें
उसका हुआ कल्याण
तेरे दर पे जो कोई आये पूरा हुआ अरमान
शिव शंकर को जो भी ध्यावें
उसका हुआ कल्याण
अंतरा :- 1
जग में बाबा महिमा तेरा महान है
तू ही दाता सबका तू ही भगवान है
तीनों लोक के स्वामी हो तुम है त्रिलोकी नाम
शिव शंकर को जो भी ध्यावें
उसका हुआ कल्याण
तेरे दर पे जो कोई आया पूरा हुआ अरमान
शिव शंकर को जो भी ध्यावें
उसका हुआ कल्याण
अंतरा - 2
शून्य भी तुम हो, तुमसे ही सारा जहान है।
भक्त हूँ तुम्हारा, मुझको बड़ा अभिमान है।
कृपा करो मुझ पर भी, दे दो थोड़ा सा ध्यान।
शिव शंकर को जो भी ध्यावें
उसका हुआ कल्याण
तेरे दर पे जो कोई आया पूरा हुआ अरमान
शिव शंकर को जो भी ध्यावें
उसका हुआ कल्याण
अंतरा - 3
जो करें पूजा तेरी, करते हो इच्छापूरी।
हमको दे दो भोले, सुख - शांति मुद्रा थोड़ी।
सुन लो शंभु मेरे, दो ना मनचाहा वरदान।
शिव शंकर को जो भी ध्यावें
उसका हुआ कल्याण
तेरे दर पे जो कोई आया पूरा हुआ अरमान
शिव शंकर को जो भी ध्यावें
उसका हुआ कल्याण
श्रेणी : शिव भजन
दिन की शुरुआत करें इस भजन से ~ शिव शंकर को जो भी ध्यावें Shiv Bhajan With Lyrics
शिव शंकर को जो भी ध्यावें लिरिक्स Shiv Shankar Ko Jo Bhi Dhiyave Hindi Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Rupesh Mishra
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।