साँवरे तूने झुकने नहीं दिया लिरिक्स Saware Tune Jhukne Nahi Diya Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
माँगू मैं क्या, क्या नहीं तुमने दिया,
साँवरे तूने नहीं, झुकने दिया।
जब से मेरे सर तुम्हारा हाथ है,
ठोकरों में भी नहीं गिरने दिया,
मुझको तूने ना कहीं, झुकने दिया,
माँगू मैं क्या, क्या नहीं तुमने दिया,
साँवरे तूने नहीं, झुकने दिया।
आँधियों मैं हम भी मिट जाते मगर,
साँवरे तुमने नहीं मिटने दिया,
मुझको तूने ना कहीं, झुकने दिया,
माँगू मैं क्या, क्या नहीं तुमने दिया,
साँवरे तूने नहीं, झुकने दिया।
यों तो आए थे बड़े तूफ़ान भी,
उसको भी तुमने नहीं टिकने दिया,
मुझको तूने ना कहीं, झुकने दिया,
माँगू मैं क्या, क्या नहीं तुमने दिया,
साँवरे तूने नहीं, झुकने दिया।
डर के बैठा था, मैं तो हार कर,
जब चला तुमने, नहीं रुकने दिया,
मुझको तूने ना कहीं, झुकने दिया,
माँगू मैं क्या, क्या नहीं तुमने दिया,
साँवरे तूने नहीं, झुकने दिया।
माँगू मैं क्या, क्या नहीं तुमने दिया,
साँवरे तूने नहीं, झुकने दिया।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
साँवरे तूने झुकने नहीं दिया - Khatu Shyam Bhajan 2021 - Avinash Karn @SaawariyaMusic
साँवरे तूने झुकने नहीं दिया लिरिक्स Saware Tune Jhukne Nahi Diya Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Avinash Karn Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।