सत्संग में बेहना आया करो
सत्संग में बेहना आया करो,
तुम औरो को भी लाया करो....
यो सत्संग अमृत का प्याला,
इसको पिया और पिलाया करो,
सत्संग में बेहना आया करो....
यो सत्संग खांड की रोटी,
तुम खाओ और खिलाया करो,
सत्संग में बेहना आया करो....
यो सत्संग लहर की नादिया,
खुद नाहो और नहावओ करो,
सत्संग में बेहना आया करो....
यो सत्संग स्वर्ग का झूला,
तुम झूलो और झूलाया करो,
सत्संग में बेहना आया करो....
कहत कबीर सुनो भाई साधु,
तुम संत चरण चित लाया करो,
सत्संग में बेहना आया करो....
सत्संग में बेहना आया करो,
तुम औरो को भी लाया करो.....
श्रेणी : हरियाणवी भजन
सत्संग में बहना आया करो, तम औरा नै भी ल्याया करो - सत्संगी भजन | गुरू भजन | गायिका रेखा गर्ग
सत्संग में बेहना आया करो, तुम औरो को भी लाया करो, यो सत्संग अमृत का प्याला, इसको पिया और पिलाया करो, सत्संग में बेहना आया करो, यो सत्संग खांड की रोटी, तुम खाओ और खिलाया करो, सत्संग में बेहना आया करो, satsang mein behana aaya karo, tum auro ko bhee laaya karo, yo satsang amrt ka pyaala, isako piya aur pilaaya karo, satsang mein behana aaya karo, yo satsang khaand kee rotee, tum khao aur khilaaya karo, satsang mein behana aaya karo