सारे जहाँ से अच्छा
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, वो गुलसितां हमारा हमारा
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलसितां हमारा हमारा
सारे जहाँ से अच्छा
पर्वत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का
पर्वत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा,
सारे जहाँ से अच्छा
गोदी में खेलती हैं, इसकी हज़ारों नदियां
गोदी में खेलती हैं, इसकी हज़ारों नदियां
गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जनां हमारा हमारा
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलसितां हमारा हमारा
सारे जहाँ से अच्छा
मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम हिन्दी हैं हम हिन्दी हैं हम
वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा हमारा
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलसितां हमारा
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा हमारा
सारे जहाँ से अच्छा......
श्रेणी : देश भक्ति भजन
Sare Jahan Se Achha with Lyrics | सारे जहाँ से अच्छा | Hindi Desh Bhakti Geet | Patriotic Song 2022
सारे जहाँ से अच्छा लिरिक्स Sare Jahan Se Achha with Lyrics, Desh Bhakti Bhajan, by Singer: Arun Upadhyay Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।