सामने आओगे या आज भी
सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा तो कैसा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा, तो कैसा होगा,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा ॥
मौत आती है तो आ जाये कोई गम ही नहीं,
मौत आती है तो आ जाये, कोई गम ही नहीं,
वो भी तो आएगा, जो मेरा मसीहा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ॥
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया, है वो आता होगा,
वो आता होगा, २
वो आता होगा, २
मैंने, मोहन, को, बुलाया है, वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
तुम भी आना, मेरे घर आज तमाशा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ॥
हम गुनाहगारो ने सोचा ही नही था प्यारे,
हम गुनाहगारो ने, सोचा ही नही था प्यारे,
जिक्र मोहन की गली में, भी हमारा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ॥
सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा तो कैसा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा, तो कैसा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ॥
श्रेणी : कृष्ण भजन
सामने आओगे या आज भी पर्दा होगा Latest Krishna Bhajan !! 2016 !! Sadhvi Purnima Ji #Saawariya
सामने आओगे या आज भी लिरिक्स Samne Aaoge Ya Aaj Bhi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sadhvi Purnima Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।