समय का घोडा
नाम प्रभु का जप ले बंदे
जीवन रह गया थोड़ा रे
नाम प्रभु का जप ले बंदे
जीवन रह गया थोड़ा रे
सरपट सरपट भागा जाए ये है
समय का घोडा रे
सरपट सरपट भागा जाए ये है
समय का घोडा रे
काम आज का कल पे जो छोड़े
वो कल भी ना आता है
पछताए फिर लाख बाद में
बिता वक्त ना आता है
हो काम आज का कल पे जो छोड़े
वो कल भी ना आता है
पछताए फिर लाख बाद में
बिता वक्त ना आता है
हाथ में उसके कुछ भी ना आता
मृग फिर शाम में दौड़ा रे
सरपट सरपट भागा जाए ये है
समय का घोडा रे
सरपट सरपट भागा जाए ये है
समय का घोडा रे
नाम कमाना बड़ा कठिन है
नाम गवाना है आसान
नहीं किसी की बद्दुआ लेना
गलत करो ना कोई काम
हो नाम कमाना बड़ा कठिन है
नाम गवाना है आसान
नहीं किसी की बद्दुआ लेना
गलत करो ना कोई काम
याद करे जग जिसने खुद को
शकर मोह से जोड़ा रे
सरपट सरपट भागा जाए ये है
समय का घोडा रे
सरपट सरपट भागा जाए ये है
समय का घोडा रे
दुखी गरीब से मुख ना मोड़ो
ये भी तो इंसान रे
जाने कब किस रूप में आकर
होये खड़े भगवान रे
हो दुखी गरीब से मुख ना मोड़ो
ये भी तो इंसान रे
जाने कब किस रूप में आकर
होये खड़े भगवान रे
वक्त ने सबको नाच नचाया
राजा रंक ना छोड़ा रे
सरपट सरपट भागा जाए ये है
समय का घोडा रे
सरपट सरपट भागा जाए ये है
समय का घोडा रे
नाम प्रभु का जप ले बंदे
जीवन रह गया थोड़ा रे
नाम प्रभु का जप ले बंदे
जीवन रह गया थोड़ा रे
सरपट सरपट भागा जाए ये है
समय का घोडा रे
सरपट सरपट भागा जाए ये है
समय का घोडा रे
श्रेणी : गुरुदेव भजन
.webp)
समय का घोडा लिरिक्स Samay Ka Ghoda Bhajan Lyrics, Gurudev Bhajan, by Singer: Satyendra Pathak Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।