रोये जो श्याम का प्रेमी लिरिक्स Roye Jo Shyam Ka Premi Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
रोये जो श्याम का प्रेमी, उसे श्याम ही धीर बँधाये,
जिसे साँवरिया ही रुलाये उसे कौन हँसाये.......
दौलत शौहरत मत मांगों, बस माँगो साथ प्रभु का,
कैसी भी कोई घड़ी हो, हो सिर पर हाथ प्रभु का,
जो प्रेमी राह से भटके, प्रभु मंजिल तक पहुँचाये,
जो प्रभु से हाथ छुड़ाये, उसे कौन चलाये,
रोये जो श्याम का प्रेमी..........
सुख दुख आते जाते है, ये खेल है इस जीवन का,
कर्मो की बात है प्यारे, ये मौका प्रभु सुमिरन का,
जो भाव भजन में डूबे उन्हें सत्संग पार लगाये,
जो सत्संग में इतराये, उन्हें कौन बचाये,
रोये जो श्याम का प्रेमी..........
जो शरणागत हो जाता उसे साँवरा गले लगाये,
*रोमी* के हर संकट में ये मोरछड़ी लहराये,
जो हार के दर पर आये, साँवरिया जीत दिलाये,
साँवरिया जिसको हराये उसे कौन जिताये,
रोये जो श्याम का प्रेमी..........
श्रेणी : कृष्ण भजन

रोये जो श्याम का प्रेमी लिरिक्स Roye Jo Shyam Ka Premi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Radha Rani Bhajan, Latest Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।