राम नाम आधार है जग का
राम श्री राम, राम श्री राम,
राम श्री राम, राम श्री राम……
राम नाम आधार है जग का,
क्यों इसको बिसराये,
राम नाम आधार है जग का,
क्यों इसको बिसराये,
राम श्री राम, राम श्री राम,
नाम जपा हृदय से जिसने,
भवसागर तर जाये,
राम नाम आधार है जग का,
क्यों इसको बिसराये,
बोलो राम, बोलो राम,
बोलो राम, कृष्णाये हरे......
कौन किसी के साथ आया था,
संग ना कोई जायेगा,
जीवन मरण के इस बंधन से,
प्राणी बच ना पायेगा,
जिसने सच्चे मन से पुकारा,
उसकी विपदा हरी,
राम नाम आधार है जग का,
क्यों इसको बिसराये,
बोलो राम, बोलो राम,
बोलो राम, कृष्णाये हरे......
राम बिना ये जीवन जैसे,
एक पानी का बुलबुला,
जैसी करनी वैसी भरनी,
सच्चा है ये सिलसिला,
मोक्ष जो चाहे मूर्ख प्राणी,
कर ले तू भक्ति,
राम नाम आधार है जग का,
क्यों इसको बिसराये,
बोलो राम, बोलो राम,
बोलो राम, कृष्णाये हरे.......
मैं मूर्ख अज्ञानी प्रभु जी,
अपनी शरण में ले लो मुझे,
हर लो मेरे पाप को तुम,
थोड़ी भक्ति दे दो मुझे,
तेरे गुण दिन रात मैं गाऊं,
नाम जपूं मैं हरि हरि,
राम नाम आधार है जग का,
क्यों इसको बिसराये,
बोलो राम, बोलो राम,
बोलो राम, कृष्णाये हरे.......
श्रेणी : राम भजन
राम नाम आधार है जग का क्यों इसको बिसराये | Heart Touching Shri Ram Bhajan | Mukesh Kumar | Video
राम नाम आधार है जग का लिरिक्स Ram Naam Adhar Hai Jag Ka Hindi Bhajan Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Mukesh Kumar Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।