प्रभु तेरा ठिकाना किससे पूछुं
भोले तेरा ठिकाना किस से पूछू कोई बताए ना
दर-दर भटकूँ, किस दिशा जाऊं? समझ में आए ना
भोले तेरा ठिकाना किसे पूछूं कोई बताए ना
प्रभु तेरा ठिकाना किससे पूछो कोई बताए ना
अंतरा -1
हे कैलाशी पर्वतवासी
तू है अजर अमर अविनाशी
कोई बता दे उनका पता दे
क्यों पास बुलाये ना..
भोले तेरा ठिकाना किससे पूछूं कोई बताए ना
प्रभु तेरा ठिकाना किससे पूछुं कोई बताएं ना
अंतरा - 2
मंदिर मंदिर घूम रहा हूँ
जगह जगह ढूंढ रहा हूँ
दर्शन को तरसे है अखियाँ
दर्द को मेरे समझ पाए ना
भोले तेरा ठिकाना किसे पूछूं कोई बताए ना
प्रभु तेरा ठिकाना किससे पूछुं कोई बताए ना
अंतरा - 3
हर जीवों में है तेरी ही काया
तीनों लोक में है तेरी ही छाया
हर दिल में बसते हो तुम
क्यों हम समझ पाएं ना
भोले तेरा ठिकाना किसे पूछूं कोई बताए ना
प्रभु तेरा ठिकाना किससे पूछो कोई बताए ना
श्रेणी : शिव भजन
भोले तेरा ठिकाना ~ Shiv Ji Ka Bhajan With Lyrics
प्रभु तेरा ठिकाना किससे पूछुं लिरिक्स Prabhu Tera Thikana Kaise puchun Hindi Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Rupesh Mishra
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।