पाँव में घुंगरू बाँध के नाचे जपे राम की माला लिरिक्स Panv Me Ghunghru Bandh Hindi Lyrics Hanuman Bhajan
राम नाम की लूट है,
लूट सके तो लूट,
अंत काल पछतायेगा,
जब प्राण जायेंगे छूट।
तुलसी इस ससार में,
भाँती भाँती के लोग,
सबसे से हिल मिल चालिए,
नदी नाव संजोग।
अरे पांव में घुंघरू बांध के नांचे,
पांव में घुंघरू बांध के नांचे,
और जपे राम की माला,
हो बजरंग बाला,
जय हो बजरंग बाला।
सिया राम ही राम पुकारे,
हनुमत जाय असुर सब मारे,
सीता की सुध लेने खातिर,
क्या से क्या कर डाला,
हो बजरंग बाला,
जय हो बजरंग बाला।
पांव में घुंघरू बांध के नांचे,
और जपे राम की माला,
हो बजरंग बाला,
जय हो बजरंग बाला।
ऋषि मुनियो ने ध्यान लगाया,
तुजे जहा सिवरू वहा पाया।
मुझ पर कृपा करो बजरंगी,
लाल लंगोटे वाला।
हो बजरंग बाला,
जय हो बजरंग बाला।
पांव में घुंघरू बांध के नांचे,
और जपे राम की माला,
हो बजरंग बाला,
जय हो बजरंग बाला।
तुजसा देव नहीं कोई दानी,
तेरी महिमा ना जाए बखानी।
शांतिदास का तुम बजरंगी,
रात दिन रखवाला।
हो बजरंग बाला,
जय हो बजरंग बाला।
पाँव में घुंगरू बांध के नाचे,
और जपे राम की माला।
हो बजरंग बाला,
जय हो बजरंग बाला।
पाँव में घुंघरू राम नाम जपे,
हाथ में ले खड़ताल,
पाँव में घुंघरू राम नाम जपे,
हाथ में ले खड़ताल,
नाचे मेरा बजरंगी,
रे ता ता थैया ताल,
नाचे मेरा बजरंगी,
रे ता ता थैया ताल।
राम नाम की धुन पर नाचे,
हो के मस्त दीवाना,
राम नाम की धुन पर नाचे,
हो के मस्त दीवाना,
राम राम ही राम जपे ये,
गाये राम तराना,
देखो कितना प्यारा लागे,
मां अंजनी का लाल,
नाचे मेरा बजरंगी,
रे ता ता थैया ताल,
नाचे मेरा बजरंगी,
रे ता ता थैया ताल।
राम नाम की बूटी भैया,
जब इसने थी खाई,
ऐसी भरी छलांग जा,
सोने की लंका जलाई,
बाग उजाड़ा रावण का और
अक्षय का किया संहार,
नाचे मेरा बजरंगी,
रे ता ता थैया ताल,
नाचे मेरा बजरंगी,
रे ता ता थैया ताल।
राम भक्त बजरंगी का जो,
मन में ध्यान लगाए,
चौरासी का गेड़ भी भैया,
उसे फंसा ना पाए,
ओट तू ले ले राम नाम की,
करेगा भव से पार,
नाचे मेरा बजरंगी,
रे ता ता थैया ताल,
नाचे मेरा बजरंगी,
रे ता ता थैया ताल।
पाँव में घुंघरू राम नाम जपे,
हाथ में ले खड़ताल,
पाँव में घुंघरू राम नाम जपे,
हाथ में ले खड़ताल,
नाचे मेरा बजरंगी,
रे ता ता थैया ताल,
नाचे मेरा बजरंगी,
रे ता ता थैया ताल।
श्रेणी : हनुमान भजन
Raag Bhairvi | पाँव में घुंगरू बाँध के नाचे जपे राम की माला | बालाजी भजन
पाँव में घुंगरू बाँध के नाचे जपे राम की माला लिरिक्स Panv Me Ghunghru Bandh Hindi Lyrics, Hanuman Bhajan, by Raag Bhairvi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।