ओ बाबोसा मेरे भगवन तेरा हरपल
तर्ज - तुझे सूरज कहुँ या चंदा
जब सर पे हाथ है तेरा, तेरे होते क्यो फिकर करूँ मैं,
श्री बाबोसा मेरे भगवन, तेरा हरपल शुकर करूँ मैं....
धन दौलत का क्या करना, जब मिल गया तेरा शरणा,
अब ओर भला क्या मांगु, बिन मांगे दिया तूने इतना,
अब रात दिन बाबोसा, बस तेरा ही जिकर करू मैं,
श्री बाबोसा मेरे भगवन, तेरा हरपल शुकर करूँ मैं,
जब सर पे हाथ है तेरा....
गर कृपा तेरी न होती, तो मन में न जलती ज्योति,
पत्थर ही रह जाता मैं, न बनता कभी भी मोती,
तेरे साये में बाबोसा, ये जीवन बसर करूँ मैं,
श्री बाबोसा मेरे भगवन, तेरा हरपल शुकर करूँ मैं,
जब सर पे हाथ है तेरा....
यही आरजू मेरी दिलबर जब भी मेरा जनम हो,
तेरे नाम से ही ये शुरू हो, तेरे नाम पे ही ये खतम हो,
यही कहती है ये रिया, तेरा दिल से ध्यान धरु मैं,
श्री बाबोसा मेरे भगवन, तेरा हरपल शुकर करूँ मैं,
जब सर पे हाथ है तेरा....
श्रेणी : विविध भजन
ओ बाबोसा मेरे भगवन , o babosa mare bhgvan 2022 new bhjan babosa
ओ बाबोसा मेरे भगवन तेरा हरपल लिरिक्स Oh Babosa Mere Bhagwan Tera Harpal Hindi Bhajan Lyrics, Vividh Bhajan, by Singer: रिया जैन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।