ना देना दोष किस्मत को भजन
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है,
विपत्ति तो सब पर आती है, विपत्ति तो सब पर आती है,
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है.......
विपत्ति आई राजा मोरध्वज पर वचन संतो को दे डाला,
ना देना दोष संतो को विपत्ति तो सब पर आती है,
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है.....
विपत्ति आई राजा हरिश्चंद्र पर दान में राज दे डाला,
ना देना दोष ऋषियों को विपत्ति तो सब पर आती है,
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है......
विपत्ति आई अंधे माता पिता पुत्र सरवन सा खो डाला,
ना देना दोष दशरथ को विपत्ति तो सब पर आती है,
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है.
विपत्ति आई राजा दशरथ पर राम वनवास दे डाला,
ना देना दोष केकई को विपत्ति तो सब पर आती है,
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है......
विपत्ति आई राजा रावण पर हरण सीता का कर डाला,
ना देना दोष रघुवर को विपत्ति तो सब पर आती है,
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है.....
विपत्ति आई हम सब भक्तों पर नाम गुरुवर का ले डाला,
विपत्ति सब दूर कर डाली जगत में नाम फैलाया,
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
।। ना देना दोष किस्मत को विप्पती तो सबपे आती है ।। NA DENA DOSH KISMAT KO VIPATI TO SAB PE AATI HAI।
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है भजन लिरिक्स Na Dena Dosh Kismat Ko Lyrics, Devotional Bhajan by Singer: Suman Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।