मुझे आप ने बुलाया यह करम नहीं तोह
मुझे आप ने बुलाया यह करम नहीं तोह क्या है,
मेरा मरतबा बढ़ाया यह करम नहीं तोह क्या है,
मै गमो की धूप में जब तेरा नाम लेके निकला,
मिला रेहमतो का साया यह करम नहीं तोह क्या है,
मुझे आप ने बुलाया......
मेरा वक्त जिकत करके मेरी रूह में उतर कर,
मेरे दिल को दिल बनाया ये कर्म नही तो क्या है,
मुझे आप ने बुलाया.............
मेरी लज्तो को बे मन मिले आपके सहारे,
मैं गिरा तू खुद उठाया ये कर्म नही तो क्या है,
मुझे आप ने बुलाया.......
मुझे जब भी ग़म ने घेरा मेरा साथ सब ने छोडा,
च में मदद को आया यह करम नहीं तोह क्या है,
मुझे आप ने बुलाया.......
मै भटक के रह गया था कही और बेह गया,
मुझे रास्ता दिखाया यह करम नहीं तोह क्या है,
मुझे आप ने बुलाया.......
येह शराफ बड़ा शराफ है तेरा रुख मेरी तऱफ है,
मुझे नातख्वां बनाया यह कर्म नहीं तोह क्या है,
मुझे आप ने बुलाया.......
श्रेणी : कृष्ण भजन

मुझे आप ने बुलाया यह करम नहीं तोह क्या है लिरिक्स Mujhe Aapne Bulaya Yeh Karam Nahi To Kya Hai Mera Lyrics, Krishna Bhajan, Radha Rani Bhajan, Latest Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।